बोकारो- बोकारो से खबर सामने आ रही जहां एक महिला ने चास के मुफस्सिल थाना प्रभारी और वहां तैनात एक सिपाही पर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है. महिला ने मामले में एसपी से न्याय की मांग की है.
महिला ने एसपी आलोक प्रियदर्शी को दिए आवेदन में कहा है कि उसके पति के अस्वस्थ रहने के कारण वह खुद अपना घर चलाती है. वह एक ट्रैक्टर चलवाती है जिसका ड्राइवर दीपक नाम का व्यक्ति है. महिला का कहना है कि सोमवार की रात करीब 9 बजे उसका ट्रैक्टर बंगला ईंट लेकर चास गया था. वहां से खाली लैटते वक्त कालापाथर महतो पेट्रोल पंप के सामने थाना प्रभारी नागेन्द्र कुमार यादव और सिपाही बीडी राय ने ड्रैक्टर रुकवाकर उसके कागजात मांगे. इसके बाद उसे पकड़ कर थाने ले गए.
ड्राइवर दीपक ने ट्रैक्टर के पकड़े जाने और उसे थाने ले जाने के बारे में फोन कर बताया. इसके साथ उसने ये भी बताया कि उसे थाने बुलाया जा रहा है. इस पर उसने थाने जाने से मना कर दिया. महिला ने बताया कि उसके मना करने के बाद थाना प्रभारी ने ड्राइवर का मोबाइल छीन लिया. जिसके बाद ड्राइवर ने दूसरे किसी के मोबाइल से फोन किया और बताया कि वह थाने नहीं पहुंचेंगी तो ट्रैक्टर को नहीं छोड़ा जाएगा. जिसके बाद वे थाने पहुंची.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
थाने पहुंचने के बाद चास मुफस्सिल थाना प्रभारी नागेंद्र यादव और वहां तैनात सिपाही बीडी राय उसके साथ जबरदस्ती करने लगे. जब महिला ने रोकटोक की तो जबरन अपने रूम में ले जाने लगे. रूम में नहीं जाने पर उसके कपड़े फाड़ दिए . इसके बाद सिपाही बीडी राय ने उसका हाथ पकड़कर थाना प्रभारी के साथ रात बिताने पर ही गाड़ी छोड़ने की बात कही. इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया और हंगामा किया, जिससे दोनों वहां से भाग गए.
वही दूसरी ओर मामले में थाना प्रभारी नागेंद्र यादव का कहना है कि महिला का आरोप बेबुनियाद है और वह खुद थाने में हंगामा कर रही थी. नागेंद्र यादव का कहना है कि महिला मामले को दूसरा रूप देने का कोशिश कर रही है.