कौशांबी- यूपी के कौशांबी में पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर तीन सौ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है। साथ ही छापेमारी के दौरान 15 लोगो को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 300 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 27.1 कुंटल महुआ बरामद कर उसे नष्ट किया गया. साथ ही शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया गया. गिरफ्तार हुए सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं छापेमारी की भनक लगते ही कई अपराधी अपने घरों को छोड़ कर फरार हो गए है।
मामले को लेकर SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध शराब के निष्कर्ष एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पूरे जिले में 57 जगह पर दबिश दी गई तथा 15 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 300 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद किया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.