मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर के SKMCH में छात्र से रैगिंग किये जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद एक्शन लेते हुए पारा मेडिकल के 60 से अधिक छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. सभी छात्र वर्ष 2022 बैच के हैं.
इससे पहले पारा मेडिकल के छात्रों ने प्राचार्य के कार्यालय के बाहर रैगिंग के विरोध में प्रदर्शन किया था. छात्र आरोपित विद्यार्थियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन के बाद छात्रों ने प्राचार्य को आवेदन भी दिया. इसके बाद प्राचार्य ने पीड़ित छात्र को बुलाया. छात्र से बातचीत करने के बाद आरोपित छात्रों को भी बुलाया गया. उन्हें फटकार लगाई गई.
बताया जा रहा है कि वर्ष 2023 बैच के पारा मेडिकल के एक छात्र ने लिखित आवेदन देकर प्राचार्य से रैगिंग की शिकायत की थी. उसने बताया था कि सीनियर उसे परेशान करते हैं. छात्र का कहना था कि उसके सीनियर लैबोरेट्री में उसकी काफी रैगिंग लेते हैं. इस कारण वह ठीक तरीके से पढ़ नहीं पा रहा है. शिकायत के बाद प्राचार्य ने एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई. इसमें आरोपित विद्यार्थियों को भी बुलाया गया और रैगिंग करने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)