रांची- खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों लंबू दस्ता के सदस्य हैं. डीएसपी अमित कुमार ने एक प्रेस रिलीज जारी कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना और गठित मुरहू पुकिस की टीम ने उस वक्त दोनों को गिरफ्तार किया जब वह अपने घर पहुंचे थे. गिरफ्तार नक्सली में सोम पूर्ति उर्फ चोम उर्फ चोमो ओर जीवन बोदरा उर्फ जीव उर्फ जीवी शामिल हैं. दोनों मुरहू थाना क्षेत्र स्थित एतरे और इन्दीपिड़ी गांव का रहने वाले है.
प्रेस रिलीज में बताया गया कि मुरहू थाना के कई कांडों में वांछित नक्सली टीरा बोदरा उर्फ लंबू दस्ता के सदस्य सोम पुर्ति उर्फ चोम उर्फ चोमो अपने गांव में आया है. इसी सूचना पर पुलिस की टीम एतरे पहुंचकर फुलझर नाला के पास सोम पूर्ति उर्फ चोम उर्फ चोमो को घेर कर गिरफ्तार किया. इस दौरान जीवन बोदरा उर्फ जीव उर्फ जीवी को भी गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार नक्सलियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में क्षेत्र में किये कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस को पूछताछ में बताया कि मुरहू थाना क्षेत्र में करीब चार घटना शामिल रहा है. लंबू के कहने पर घटना को अंजाम दिया दिया जाता रहा था.
बताया गया कि लंबू दस्ते से जुड़े अन्य नक्सली सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)