हजारीबाग- हजारीबाग के रसूलीगंज में दम घुटने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. यह मामला जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र का है जहां बुधवार की रात एक कमरे में सो रहे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है. जबकि तीन अन्य की हालत काफी गंभीर है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमरे में कोयला जलाने के बाद सभी लोग कमरे का दरवाजा बंद कर सो रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी. नेटवर्किंग कंपनी का नाम रॉयल हेल्थ इंडिया है. वे तरह-तरह के चूर्ण बनाकर घर-घर बेचते थे. सभी मृतक बिहार के बताये जा रहे हैं. मृतकों में राकेश कुमार, अखिलेश कुमार, प्रिंस कुमार और अरमान अली शामिल हैं. वहीं रोहित यादव, राकेश कुशवाह, सलमान खान घायल हुए हैं. जिनका इलाज हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सुबह 7:00 बजे कुछ लोग उस कमरे के बाहर पहुंचे और उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. ऐसे में दरवाजा तोड़ दिया गया. तोड़ने के बाद देखा गया कि चार लोग मृत पड़े हुए हैं और तीन की हालत गंभीर है. ऐसे में तीनों को अस्पताल ले जाया गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. उन्होंने बताया कि रात में एक साथ खाना खाने के बाद सभी लोग अपने-अपने कमरे में चले गये थे. ठंड बहुत थी इसलिए कमरे में ही अंगीठी जलाई गई थी. सूचना मिलने के बाद कटकमदाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)