सीतामढ़ी- बिहार के सीतामढ़ी में बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की पुलिस अभिरक्षा में बेरहमी से पिटाई की गई. इस बात का खुलासा तब हुआ जब युवक को कोर्ट में पेश किया गया। युवक ने जज के सामने कपड़े हटाकर अपने शरीर के जख्म दिखाए और पूरी बात बताई. युवक की पिटाई का मामला जब न्यायालय के संज्ञान में आया तो एसपी को तलब कर लिया गया . एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
जानकारी अनुसार, रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर गांव निवासी अनिल मिश्रा के पुत्र शुभम को चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद शुभम को न्यायालय में पेश किया गया. इस दौरान आरोपी शुभम ने कोर्ट को बताया कि उसके साथ रीगा थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार ने बेरहमी से मार-पीट की है.
आरोपी शुभम ने कपड़े उतारकर न्यायाधीश को शरीर में आए जख्मों को दिखाया. आरोपी के बाएं पंजे, घुटना व शरीर के अन्य हिस्सों में जख्म थे. इसके बाद अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी 6 ने सीतामढ़ी एसपी को तलब किया. इस मामले में एसपी ने जांच के निर्देश दे दिए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)