किशनगंज : बिहार में बालू माफिया दिन प्रतिदिन बेखौफ और बेलगाम होते जा रहे है ऐसा लगता है न तो उन्हे कानून का डर है ना तो पुलिस का। इसी कड़ी में नया मामला बिहार के किशनगंज से सामने आया है जहां छापेमारी करने गयी पुलिस और खनन विभाग की टीम को बालू माफियों ने घेरकर लाठी-डंडे से पीटा.हमले में दारोगा विनोद कुमार समेत पांच पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गए.
खान निरीक्षक सौरव गुप्ता ने बताया कि सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. उन्होंने बताया कि सदर थाना में छह लोगों के खिलाफ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. हमलावरों की गिरफ्तार के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.