वैशाली- वैशाली में एक युवक पर एसिड से हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पातेपुर थाना क्षेत्र के सिमरवाड़ा गांव की है। आनन-फानन में एसिड से झुलसे युवक को इलाज के लिए हाजीपुर के एक निजी इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बोलेरो का चालक बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच कर घायल का फर्द बयान दर्ज किया है। घायल युवक की पहचान सिमरबाड़ा गांव निवासी चंदेश्वर शर्मा के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई है।
इस एसिड हमले में युवक का चेहरा बुरी तरह से जल गया है साथ ही आंखों की रोशनी भी चली गई. घटना के संबंध में परिजनों का कहना है धर्मेंद्र कुमार गांव से बारात लेकर टेकनारी गांव में गया था। देर रात लौटने के बाद वह गाड़ी को मालिक के घर पर छोड़कर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान उसे किसी ने फोन कर घर के पास ही मस्जिद के पास बुलाया। फोन पर बात करने के दौरान ही वह मस्जिद के पास पहुंचा, जहां पहले से एक लडक़ी एक अन्य लड़का के साथ खड़ी थी। लड़की से बात करने के दौरान ही पहले से खड़े लड़के ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया और फिर दोनों वहां से फरार हो गये।
हमले के बाद धर्मेंद्र कुमार के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए और तत्काल इलाज के लिए उसे स्थानीय डॉक्टर के पास लाया गया. जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने हाजीपुर रेफर कर दिया.जहां उसका इलाज चल रहा है.धर्मेंद्र का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया एसिड अटैक की वजह से युवक का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है. सबसे ज्यादा असर उसकी आंखों पर हुआ है. फिलहाल युवक की हालत गंभीर है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जानकारी अनुसार जिस लड़की ने फोन कर मिलने बुलाया था उसे धर्मेंद्र पहले से जनता था। यही कारण था कि देर रात शादी से लौटने के बाद भी जब उसे फोन कॉल कर बुलाया गया तो वह सुनसान इलाके में लड़की से मिलने पहुंच गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि धर्मेंद्र कुमार के ऊपर एसिड फेंकने वाला उस लड़की का ही साथी है, जिसे वो अपने साथ लेकर आई थी.
मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि लड़की से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हो पायेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल धर्मेन्द्र पिछले पांच महीने से उक्त लड़की से बात कर रहा था।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)