जमुई- बिहार के जमुई से बड़ी खबर सामने आई रही है जहां पति ने अपनी ही गर्भवती पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला. मृतक महिला की पहचान सुदामापुर डाढ़ा गांव निवासी रंजीत साह की 27 वर्षीय पत्नी राधा देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए. घटना बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 2 सुदामापुर डाढ़ा गांव की है.
बताया जा रहा है 2015 में राधा की शादी सुदामापुर डाढ़ा गांव निवासी रंजीत साह के साथ हुई थी. जिससे दो बेटी भी हुई. रंजीत साह राधा को दो दिन पहले इलाज कराने के लिए जमुई के एक निजी क्लीनिक में ले गया था. जहां अल्ट्रासाउंड में फिर से बेटी होने की बात बताई गई थी. रंजित शाह हमेशा से बेटे की चाह रखता था बस इसी बात से नाराज होकर उसने पहले राधा के साथ मार पीट की और फिर जिंदा जला दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां इलाज के दौरान सदर अस्पताल में महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक महिला के घर से केरोसिन का बोतल और माचिस को बरामद किया है. मामले को लेकर पुलिस ने बताया सूचना मिली कि सनकी पति ने अपनी पत्नी को केरोसिन छिड़क कर जला दिया है. घायलवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां उसकी मौत हो गई है. पति समेत घरवाले फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वही मृतका के परिवार वालों ने बताया कि 2015 में राधा की शादी हिंदू रीति रिवाजसे सुदामापुर डाढ़ा गांव निवासी रंजीत साह के साथ हुई थी. जिससे दो बेटी भी हुई. बड़ी बेटी ज्योति कुमारी 6 वर्ष व फुलगेना कुमारी 3 वर्ष की है. राधा 4 माह की गर्भवती भी थी. जिसे दो दिन पहले इलाज कराने के लिए जमुई के एक निजी क्लीनिक में ले गया था. जहां अल्ट्रासाउंड में फिर से बेटी होने की बात बताई गई थी. बेटी की जानकारी मिलते ही पति रंजीत साह ने घर आने पर अपनी गर्भवती पत्नी के साथ पहले तो मारपीट करना शुरू कर दिया और फिर उसे जलाकर मार डाला.