पूर्णिया- बिहार के पूर्णिया से बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आई है जहां एक ऑटो के ऊपर पटवा लदा ट्रक पलट गया, जिसमे एक प्रेगनेंट महिला और उसकी 4 साल की बेटी की मौत हो गई जबकि दूसरी बेटी की जान बाल बाल बची. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गई.स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसी महिला और उसकी बेटी को बाहर निकाला और आनन-फानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां जांच करने के बाद डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगो ने बताया महिला अपनी दो बेटियों के साथ डगरवा से सिकंदरपुर के लिए ऑटो से रवाना हुई थी। जैसे ही ऑटो जीरोमाइल पहुंची गोलंबर पार करने के दौरान पटवा लदा ट्रक ऑटो पर पलट गया। हादसे में गर्भवती महिला और उसकी चार साल की बेटी की मौत हो गई जबकि दूसरी बेटी की जान बाल बाल बच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।