मुंगेर- बिहार के मुंगेर से बड़ी खबर सामने आई है जहां बीती रात नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहे इंजीनियर के ऊपर फायरिंग की गई.फायरिंग में गोली इंजीनियर के पैर में लगी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
इंजीनियर की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी विपिन कुमार के रूप हुई है.बताया जा रहा है बीती रात नगर निगम क्षेत्र में नमामि गंगे के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट का काम हो रहा था. बिंदवारा मोड़ पास पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान कुछ युवक आए और खुदाई करने से मना करने लगे.
जिसके बाद इंजीनियर और आरोपियों के बीच बहस होने लगी. इस बीच एक बदमाश ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी. इंजीनियर के दोनों पैर में दो गोली लगी है.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.और करवाई करते हुए एक एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.पुलिस ने बताया कि ”युवकों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. एक युवक को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)