अलीगढ़- यूपी के अलीगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है जहां थाने में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए गई महिला को दरोगा के पिस्टल से सिर में गोली लग गई. गोली की आवाज से थाने में हड़कंप मच गया। गोली लगने के बाद महिला को आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
वही घटना के बाद लापरवाह दारोगा पर सीनियर अधिकारियों द्वारा एक्शन लिया गया है. उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है एक सिपाही दारोगा को पिस्टल पकड़ाता है. दारोगा पिस्टल को इधर-इधर घुमाकर चेक करता है. तभी अचानक से गोली चल जाती है. गोली सामने बुर्का पहने एक महिला के सिर में जा लगती है. जिसके बाद महिला के साथ खड़े एक शख्स ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन महिला लहूलुहान बेसुध पड़ी रही.
पुलिसवालों की मदद से फौरन उसे JN मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.घटना की जानकारी मिलने के बाद कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने आरोपी दारोगा मनोज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ दारोगा के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत कराया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)