डेस्क- हिन्दी राज्यों पर विवादित बयान देने वाले DMK सांसद सेंथिल कुमार को संसद में माफ़ी मांगनी पड़ी. इस बयान के बाद भाजपा न सिर्फ उनपर हमलावर थी बल्कि वो साधु संतों के अलावा आम जनता के निशाने पर भी थे. इस दौरान उनके इस बयान को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ था।
दरअसल, तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद DMK सांसद सेंथिल कुमार ने विवादित बयान दिया था. डीएमके सांसद ने कहा था कि हिन्दी राज्यों को हम गौमूत्र राज्य कहते हैं और गौ मूत्र वाले राज्यों में ही भाजपा चुनाव जीतती है।
संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सांसदों ने डीएमके सांसद के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। डीएमके सांसद के बयान को लेकर भाजपा सांसदों ने तो कांग्रेस पर ही हमला बोला था। डीएमके सांसद के बयान को देश और सनातन के खिलाफ बताते हुए सेंथिल कुमार से माफी मांगने की मांग करने लगे।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बीजेपी सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी जिसके बाद जब सदन दोबारा 12 बजे के बाद शुरू हुआ तब डीएमके सांसद ने माफी मांग ली। सेंथिल कुमार ने कहा कि अपने बयान को लेकर दुख जताता हूं और उसे वापस लेता हूं। इसे संसद की कार्यवाही से हटाने की मांग करता हूं।