डेस्क- जयपुर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब, कुछ हमलावरों ने घर में घुसकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े हत्या कर दी. गोगामेड़ी की हत्या के बाद से राजपूत समाज में गुस्सा है. पुलिस इस हत्याकांड के बाद अलर्ट पर है. इस हत्या में शामिल हमलावर अब फरार हो गए हैं.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का विवादों से पुराना नाता रहा है. वो पद्मवती फिल्म का विरोध कर सुर्खियों में आए थे. आपराधिक घटनाओं में गोगामेडी की संलिपत्ता की वजह से करणी सेना ने उन्हें निकाल भी दिया था. इसके बाद उन्होंने श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना का निर्माण किया था.
जानकारी के अनुसार, कुल तीन हमलावर स्कूटी पर बैठकर वहां आए थे. उन्होंने कहा था कि उनको गोगामेड़ी से मिलना है. फिर वे कमरे में गए और करीब 10 मिनट बैठकर वहां बात की. इसके बाद ये गोलीकांड हुआ. गोलियां चलने के बाद गोगामेड़ी के गार्ड ने भी फायरिंग की. इस क्रॉस फायरिंग में एक हमलावर की भी मौत हो गई है. उसका नाम नवीन शेखावत बताया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस हत्याकांड की जिम्मेदारी राजस्थान के रोहित गोदारा गैंग ने ली है. ये गैंग लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. रोहित गोदारा ने दुबई नंबर से कुछ महीने पहले गोगामेड़ी को धमकी भी दी थी. रोहित गोदारा कुखायत गैंगस्टर है है जो फिलहाल भारत से फरार है. NIA उसकी जांच में लगी है.