मधेपुरा- बिहार के मधेपुरा जिले में पुलिस ने 17 साल से फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे एक नियोजित शिक्षक को गिरफ्तार किया है. नियोजित शिक्षक का नाम विकास कुमार सिंह है.
बताया जा रहा है कि आरोपी का इंटर अंक पत्र रोल कोड 6305, रोल नंबर 10067 वर्ष 1996, प्राप्तांक 607 है और वे प्रथम श्रेणी विज्ञान संकाय से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना का अभ्यर्थी था. अंक पत्र के सत्यापन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजा गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्यापन प्रतिवेदन में नियोजित शिक्षक विकास कुमार सिंह का रोल कोड 6305, रोल नंबर 10068, वर्ष 1996, प्राप्तांक 220 है और परिणाम अनुत्तीर्ण दर्ज है.
बता दें पटना हाईकोर्ट में फर्जी सर्टिफिकेट की सुनवाई चल रही थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि जो भी फर्जी शिक्षक हैं, स्वेच्छा से रिजाइन कर दें तो उनपर कोई कार्रवाई नहीं होगी. जो नहीं करेंगे अगर जांच में फर्जी पाए जाएंगे तो सख्ती से कार्रवाई होगी. कोर्ट के आदेश के बावजूद विकास कुमार सिंह ने रिजाइन नहीं किया था. इस मामले को लेकर कुमारखंड थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस निरीक्षक शहनवाज रिजवी के आवेदन पर दर्ज एफआईआर के आधार पर फर्जी अंक पत्र पर शिक्षक बने विकास कुमार सिंह पर कार्रवाई की गई है. फिलहाल शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)