छपरा- बिहार के छपरा जिले में महिला के खुदकुशी की घटना सामने आई है.मृतका की पहचान कटिहार के मनिहारी निवासी ओमप्रकाश चौधरी की बेटी अर्चना कुमारी के रूप में हुई है। मृतका आईसीआईसीआई बैंक में काम करती थी.घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति की है ।
पुलिस ने बताया कि अर्चना ने आत्महत्या की है। उसका किसी लड़के के साथ 3 महीने से रिलेशनशिप चल रहा था। उसी लड़के ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी कि अर्चना ने आत्महत्या कर लिया है। वही दूसरी तरफ महिला के परिजनों का कहना है की उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की गयी है। परिजन पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।