पटना- पटना के दानापुर से बड़ी खबर आई है जहां अतिक्रमण हटाने गए पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में आधा दर्जन से जायदा पुलिसकर्मी चोटिल हो गए जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल कर्मियों को इलाज के लिए पटना के LNJPN ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
जानकारी अनुसार दानापुर ब्लॉक में कई साल से लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। इन लोगों को यहां से हटाने का आदेश भी जारी किया गया था। यहां रहने वाले लोगों को मनेर में सरकार की ओर से जमीन आवंटित कर दी गयी थी लेकिन लोग यहां से हटने को तैयार नहीं है। एक महिने पहले ही इन लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से जमीन को खाली करने का नोटिस दिया गया था लेकिन लोग जमीन को खाली कर मनेर जाने के लिए तैयार नही थे.
जिसके बाद लोगों को यहां से हटाने के लिए पुलिस की टीम रविवार को पहुंची थी। पुलिस को देखते ही लोग उग्र हो गये और हंगामा करने लगे। उग्र लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले में दो पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गये। वही कई पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें आई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)