पटना- पटना में आरजेडी के धनरूआ प्रखंड प्रदेश सचिव ओमप्रकाश उर्फ बबलू के ऊपर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. उस वक्त वो अपनी दुकान से अपनी कार में घर लौट रहे थे.अंधाधुन फायरिंग करने के बाद अपराधियों को लगा की वो मर चुके है जिसके बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.
घटना के तुरंत बाद ओमप्रकाश ने इस बात की जानकारी रूपसपुर थानाध्यक्ष को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए. घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है.घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र रुकुनपुरा स्थित सौभाग्य शर्मा पथ की है.
घटना को लेकर पीड़ित ओमप्रकाश ने बताया की रोज की तरह राजा बाजार स्थित अपनी दुकान से घर लौट रहे थे. घर से 50 मीटर दूर टर्निंग के पास जैसे ही मेरी गाड़ी धीमी हुई, उसी दौरान अपराधी अंधाधुंध गोली चलाने लगे. मेरी हत्या करने की नीयत से दो गोली ड्राइविंग सीट के सामने मारी गई. किसी तरह सीट के नीचे झुक कर मैने अपनी जान बचाई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बताया जा रहा है कि यह जानलेवा हमला जमीन विवाद को लेकर की गई है. रूपसपुर थाना क्षेत्र के धनौत मौजा में 22 कट्ठा जमीन को लेकर बेऊर निवासी नंद किशोर कुमार से कहासुनी हुई थी. उस दौरान उसने जान से मारने की धमकी दी थी. जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया मुझे लगता है कि उसी जमीन के विवाद में गोलीबारी की गई है.