बेगूसराय- बिहार के बेगूसराय में एक खंडहरनुमा घर से बम ब्लास्ट होने की बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है हादसे में 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बम ब्लास्ट की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गया। साथ ही घटनास्थल पर एफएसएल और बम स्कॉयर्ड की टीम को भी बुलाया गया। विस्फोट हुए घर के मालिक का नाम बैजनाथ सिंह है।
बेगूसराय एसपी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर ढाई बजे नावकोठी थाने की पुलिस को यह सूचना मिली कि ग्राम पहसारा में बैद्यनाथ सिंह के खंडहरनुमा घर में बम ब्लास्ट की घटना हुई है। इस खंडहरनुमा घर में कोई नहीं रहता है जहां आधा दर्जन बच्चे वहां खेल रहे थे।
सभी की उम्र लगभग 10 साल है। इनमें से एक बच्चा घर के अन्दर गेंद निकालने के लिए घुस गया और गेंद के साथ एक टेप लगा डिब्बा लेकर बाहर निकल आया। डिब्बा खोलने के क्रम में दिवाल पर पटकने से विस्फोट हुआ। जिसमें आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये। आनन-फानन में घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।सभी पहसारा थाना-नावकोठी के रहने वाले है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)