गोड्डा- गोड्डा से बड़े हादसे की खबर सामने आई है जहां सिलेंडर से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 5 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. मृतक की पहचान एक शिक्षक शिक्षक के रूप में की गयी है. मृतक व्यक्ति की पहचान ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बभनिया के कोलबड्डा निवासी प्रेम कुमार पवन (46 वर्ष) पिता- सहदेव महतो के रुप में की गई है.
बताया जा रहा है तेज रफ्तार ट्रक गोड्डा की ओर से ट्रक पीरपैंती की ओर जा रहा था. इसी दौरान ललमटिया सिदो कान्हू चौक पर अनियंत्रित होकर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे पूरे सड़क पर बड़ी संख्या में गैस से भरा सिलेंडर बिखर गया. इन्हीं सिलेंडर्स की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गयी.
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगो ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। गनीमत यह रही कि हादसे में एक भी सिलेंडर फटा नही. घटना में गाड़ी का ड्राइवर भी गाड़ी में फंस गया था जिसे काफी मश्क्कत के बाद स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. गाड़ी के ड्राइवर विकास कुमार और अमन किस्कू की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला सदर अस्पताल गोड्डा रेफर किया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)