हाजीपुर- हाजीपुर के सराय थाना क्षेत्र के इमादपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने 8 लोगों को कुचल दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जब की अन्य 7 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पास के कुछ ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
हादसे में मौत के शिकार हुए शख्स की पहचान जलालपुर के दल्लू गांव निवासी मेधु बैठा के बैटे लखेंदर रजक के रूप में हुई है जबकि घायलों में उसी गांव के रहने वाले रौनक कुमार, कुंदन कुमार, पीयूष कुमार, कृति कुमारी, चिंता देवी, अभिषेक कुमार और चिंटू कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग घर के बाहर बैठे थे, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने उन्हें रौंद डाला। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।