कौशांबी- यूपी के कौशांबी में जमीन बेचने की बात को लेकर बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई. घटना संदीपनघाट थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव की है.मृतक महिला की पहचान सरोज देवी (55) के रूप में की गई.वही आरोपी बेटे का नाम धीरेंद्र यादव (32) बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में त्वरित करवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है
मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह भी मां-बेटे के बीच जमीन बेचने को लेकर झगड़ा हुआ और देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया की आवेश में आकर बेटे धीरेंद्र ने कुल्हाड़ी से वार कर मां की हत्या कर दी. जब स्थानीय लोगो को घटना की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि सरोज देवी की लाश खून से लथपथ जमीन पर पड़ी है.जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी.
मामले पर ASP ने बताया कि संदीपन घाट क्षेत्र में मां बेटे साथ रहते थे. बेटे ने पारिवारिक कलह के कारण मां को कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गांव के ही चौकीदार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)