राजौरी- जम्मू–कश्मीर के राजौरी में बुधवार को सुरक्षबालो और आतंकवादियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। इसी मुठभेड़ में आतंकवादियों का डटकर सामना करते हुए सेना के 2 कैप्टन समेत 3 जवान शहीद हो गए.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आज सुबह 9 बजे सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर 2 आतंकवादी फंसे हुए थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इसी दौरान गोलीबारी में दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए.
बताया गया कि इस सर्च ऑपरेशन की सूचना आतंकियों को पहले से मिल गई थी जिससे आतंकी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही सेना उन आतंकियों के नजदीक पहुंची, वैसे ही आतंकियों की ओर से सेना पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई. 9 घंटे से ज्यादा वक्त से एनकाउंटर चल रहा है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है. ताकि आतंकी बचकर भाग न सकें.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)