पटना- आज पूरे बिहार में हजारों जगह नदी, तालाब, नहर, पोखर और पुल किनारे छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां की गई है.
इधर, पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में भी छठ महापर्व मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भाभी और बहन के साथ परिवार के कई सदस्य छठ महापर्व कर रहे है. मुख्यमंत्री आवास में छठ पर्व की तैयारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद अपनी निगरानी में करवाते हैं। रविवार की शाम सीएम नीतीश ने अपने आवास पर अर्घ्य दिया. यहां भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद मुख्यमंत्री पटना के गंगा घाटों का भी जायजा लेंगे.
पूरे बिहार में हजारों जगह नदी, तालाब, नहर, पोखर और पुल किनारे छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां की गई है. इसी कड़ी में पटना के गंगा घाटों पर छठ की तैयारी का दीपावली से पहले और दीपावली के बाद मुख्यमंत्री निरीक्षण कर चुके हैं. अधिकारियों को पूरा निर्देश दिया है और उसी के अनुसार अनुरूप सारी तैयारियां की गई है और सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं. चार दिवसीय छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)