मुंगेर- बिहार के मुंगेर में शराब बेचने से मना करने पर शराब माफिया ने एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार संजय राम को गोली मार दी। जिसके बाद आनाफनन में लोगो ने दुकानदार को अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोग सड़क पर उतर गये और हंगामा करने लगे। जिसके कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में भी तोड़फोड़ की और पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
जानकारी के अनुसार, मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शादीपुर में 13 नवंबर की रात शराब बेचने का विरोध करने पर पड़ोस में रहने वाले शराब माफिया विक्की कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार संजय राम को गोली मार दी। घायल का पटना के पारस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहीं शव के मुंगेर पहुंचते ही आक्रोशित परिजनों ने घटना को विरोध में हंगामा करने लगे।
स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए मुंगेर एसपी के आदेश पर तीन डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत कराने में जुटी है। इधर मृतक के पिता सुरेंद्र राम, भाई रिंकू राम, बहन रिंकी देवी सहित अन्य परिजनों ने घटना के चार दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश जताया और पुलिस से आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)