बक्सर- दिल्ली से दरभंगा जा रही कार ने एनएच 922 बक्सर के पास अनियंत्रित होकर 3 लोगो को कुचल दिया।जिसमे दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने कार समेत चालक को हिरासत में ले लिया है.
वही घटना से अक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 922 को जाम का दिया।जिसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को मुआवजे का आश्वासन दिया. तब जाकर सड़क जाम हटाया गया.
मामले की जानकारी देते हुए डुमरांव एसडीपीओ ने बताया कि कार चालक दिल्ली से दरभंगा जा रहा था. तभी ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव के पास उसने नियंत्रण खो दिया और तीन लोगों को रौंद डाला. जिसमें दो की मौत हो गई है, एक का इलाज चल रहा है. घटना के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया था. फिलहाल सभी को शांत करा दिया गया है. चालक से पूछताछ चल रही है
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)