गोपालगंज- बिहार के गोपालगंज में अवैध रूप से चलाए जा रहे एक पटाखे की फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो की मदद से किसी तरह बच्चो को घटनास्थल से निकाला गया और पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बच्चो की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने सभी घायलों को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है धमाका इतना भीषण था कि घर की छत उड़ गई और एक तरफ की दीवार ढह गई.
बताया जा रहा है कि विस्फोट मूंगफली मियां के मकान में हुआ है. यहां अवैध पटाखा निर्माण करने के क्रम में विस्फोट हो गया. इस हादसे में पवन कुमार (14 वर्ष), नीतीश कुमार (16 वर्ष), पीयूष कुमार (13 वर्ष) झुलस गए. सभी घायल गिदहां के खाप गांव के निवासी हैं. सभी का इलाज चल रहा है.साथ ही मूंगफली मियां को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.फिलहाल स्थिति सामान्य है।