जम्मू- भारतीय सेना पिछले कुछ समय से जम्मू–कश्मीर में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस दौरान भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर किया है। इसी कड़ी में शुक्रवार की सुबह सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई जहां सेना ने कार्रवाई करते हुए लश्कर ए तैयबा के पांच आतंकियों को मार गिराया है।जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने साथ मिलकर आतंकवादियों के खिलाफ कुलगाम के सामनू इलाके में गुरुवार को जॉइंट ऑपरेशन की शुरुआत की गई थी। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू की गई थी।
इसी दौरान शुक्रवार को नेहामा के समनो इलाके में गोलीबारी हुई।आतंकियों की तरफ से शुरू की गई फायरिंग के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की और लश्कर के पांच आतंकवादियों को मार गिराया है। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में सेना के 34 राष्ट्रीय राइफल, 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज, पुलिस और CRPF की टीम शामिल है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)