बरेली- लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस में आग लगने की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंचने वाली थी इसी दौरान एस-2 कोच में अचानक आग लग गई. आग लगते ही ट्रेन में भगदड़ मच गई. चलती ट्रेन से ही कई यात्री कूद गए. हालांकि जिस वक्त यात्री ट्रेन से कूदे ट्रेन की स्पीड काफी कम थी जिसके कारण यात्रियों में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी है. यात्रियों को हल्की फुल्की चोटें आई है.
बताया जा रहा है कि कोई यात्री अवैध रूप से पटाखे लेकर जा रहा था इसी दौरान बीड़ी या सिगरेट जलाने के क्रम में आग लग गई. होगी. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जो व्यक्ति पटाखे लेकर जा रहा था उसकी पहचान कैमरे पर हुई है। वह एमरजेंसी विंडो से भागता हुआ नजर आया है. उसकी तलाश की जा रही है.