जहानाबाद- जहानाबाद में बेखौफ अपराधियों ने पीडब्लूडी के एसडीओ को बीच सड़क पर गोली मार दी। गोली लगने से वे बुरी तरह घायल हो गये। घायल एसडीओ को सड़क किनारे गिरा देख वहां से गुजर रहे ऑटो चालक अमित कुमार ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
बताया जाता है कि घायल कुमुद रंजन अरवल जिले में पीडब्लूडी के एसडीओ हैं और इंजीनियरिंग सेक्शन में तैनात हैं। रोजाना की तरह कुमुद अपने गांव से अरवल ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी बदमाशों ने जबरन उन्हें रोका और लूटपाट करने लगे जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से वे घायल होकर सड़क पर गिर पड़े जिन्हें वहां से गुजर रहे ऑटो चालक की मदद से अस्पताल ले जाया गया।
इधर, घायल के भाई ने बताया कि अस्पताल में इलाज किया जा रहा है लेकिन हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार जहानाबाद एसपी को फोन किया गया लेकिन उन्होंने एक कॉल भी नहीं उठाया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)