यूपी- यूपी के कासगंज से एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है जिसमें दो पुलिसकर्मियों को न केवल बुरी तरह से पिटा जा रहा है बल्कि उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर उसे छोड़ने की अपील करता रहा लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया .
बताया जा रहा है दोनो पुलिसकर्मी लड़की से छेड़छाड़ के मामले में आरोपियों के यहां पहुंचे थे. लेकिन वहां दबंगों ने पुलिसवालों पर हमला बोल दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
एसपी कासगंज ने बताया कि 6 नवंबर की रात में पीआरवी 1146 को डायल 112 के माध्यम से थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव कादरगंज में एक इनपुट प्राप्त हुआ था. जिसकी जांच करने के लिए पीआरवी (पुलिस की गाड़ी) में तैनात सिपाही वहां पहुंचे थे. जहां ग्रामीण हेमचंद्र जाटव व उसके साथियों द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसवाले अवैध वसूली कर रहे थे.इसी दौरान दबंगों ने पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर अवैध उगाही करने के आरोप में मारपीट के साथ-साथ गाड़ी में भी तोडफोड़ की. हेड कॉन्स्टेबल समेत दो पुलिसकर्मियों को मारा पीटा गया.
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक नामजद सहित तीनो दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन घटना के दो दिन बीत जाने के बावजूद भी तीनों आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.