रांची- खूंटी पुलिस ने छापेमारी कर रनिया इलाके से छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया। जिसमें पीएलएफआई कमांडर अमन खान उर्फ छोटू उर्फ ब्लैक टाइगर, मो. उमर, समीम मियां उर्फ मिंटु, वासिफ उद्दीन उर्फ वासीफ खान उर्फ रजा, गुरु प्रसाद महतो उर्फ भूषण उर्फ गुरु और सुनील कंडुलना शामिल है। पुलिस ने नक्सलियों के पास से 315 देशी राइफल, दो 315 बोर का जिंदा कारतूस, पांच 56 एमएम का 35 पीस जिंदा गोली के साथ दस हजार नगद और पीएलएफआई पर्चा समेत कई अन्य सामान बरामद किये हैं. पुलिस लगातार नक्सलियों को लेकर सर्च अभियान चला रही है इसी दौरान उन्हें यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी।