आरा- बिहार के आरा में शनिवार को कुछ बदमाशों ने दवा व्यापारी की बेरहमी से हत्या कर दी. कारोबारी की दिन दहाड़े हुई हत्या से इलाके में डर का माहौल है. मृतक की पहचान चांदी थाना क्षेत्र के ही फरहंगपुर निवासी विजय सिंह के 40 वर्षीय बेटे टुन्नू सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों ने दवा कारोबारी टुन्नू सिंह का शव सड़क के किनारे पड़े देखा। जिसके बाद लोगो ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
हालांकि इस घटना के बाद लोगो में आक्रोश भी है. लोगो ने सड़क पर प्रदर्शन भी किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा बुझा कर शांत किया. मृतक के परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। घटना चांदी थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर सरकारी अस्पताल के कैंपस में घटी है। ऐसे में कारोबारी के परिजन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।