कानपूर- सोशल मीडिया के ऊपर कानपुर पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रः है जिसमे देखा जा सकता है की दो पुलिस वाले नशे में धुत्त एक ठेले दुकान के ऊपर पेशाब कर रहे हैं. पुलिसवालो को ऐसा करते देख जब आस पास के लोगों ने रोकने की कोशिश की तो उनलोगो ने गाली गलौज शुरू कर दिया. उनकी इस हरकत पर लोग भड़क गए.
बात मारपीट तक पहुंच जाती है इससे पहले किसी ने मामले की सूचना ग्वालटोली थाने में दे दी. इससे पहले कि नोकझोंक मारपीट में बदलती, पुलिस वहां पहुंच गई. बाद में कॉन्स्टेबल माफी मांगते हुए नौ-दो-ग्यारह हो गया. फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लियाऔर इसपर जांच बैठा दी है.
एडिशनल डीसीपी लाखन यादव ने बताया कि पुलिसकर्मी का ठेले वाले की दुकान पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था. दोनों कॉन्स्टेबल की पहचान हेमंत कुमार और लोकेश राजपूत के रूप में हुई है. उन्हें निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभाग की जांच भी शुरू कर दी गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)