दिल्ली- बिग बॉस ओटीटी के पहले विनर एल्विश यादव की गिरफ्तारी हो सकती है. एल्विश के खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज की गई है. एल्विश पर क्लबों और पार्टियों में सांपो का जहर सप्लाई कराने समेत कईं गंभीर आरोप लगे हैं.
दरअसल नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 इलाके में छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 5 कोबरा सहित कुल 9 सांप बरामद किए थे. पुलिस ने पार्टी वाली जगह से स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमहा सांप, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद किया था. इसके साथ ही सांप का का जहर भी वहां मिला था.
जानकारी के अनुसार, मेनका गांधी से जुड़ी ऑर्गेनाइजेशन PFA को सूचना मिली थी कि एल्विश यादव जिंदा सांपों के साथ NCR के फार्म हाउस की रेव पार्टियों में वीडियो शूट कराता है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी और एल्विश यादव को मुख्य आरोपी बताया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने पुलिस को बताय़ा कि एक मुखबिर ने एल्विश से इस बारे में कॉन्टेक्ट किया. बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया. इसके बाद मुखबिर ने राहुल से कॉन्टेक्ट किया और पार्टी ऑर्गेनाइजकरने के लिए कहा.
इसके बाद बीते दिन नोएडा के सेक्टर 51 में आरोपी प्रतिबंधित सांप लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान रेड डालकर विन विभाग की टीम और पुलिस ने 5 आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस के हत्थे जो पांच लोग अभी चढ़ें है उनक पहचान दिल्ली के राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में हुई है.