पटना- बालू माफियाओं के दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में सैकड़ों राउंड फायरिंगकी गई है. साथ ही आगजनी करते हुए कई पोकलेन मशीनों को फूंक दिया गया. वारदात बिहटा थानाक्षेत्र के पथलौटिया सोन नदी घाट पर हुई है. घटना के बाद इलाके में एक बार फिर डर का माहौल बन गया है. इस घटना के बाद भोजपुर और पटना जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.
बता दें कि बालू घाटों को लेकर बिहार में अक्सर गोलीबारी और हत्या के मामले सामने आते रहते हैं. आज फिर सोन नदी घाट पर जमकर गोलीबारी हुई है. सैकड़ों राउंड गोली चली है. इस दौरान एक दर्जन पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया.
वहीं, गोलीबारी की घटना के सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात से दर्जनों खोखा बरामद किया है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. डीआईजी रैंक के अधिकारी समेत भोजपुर और पटना जिले की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)