रांची- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पलामू दौरे पर पहुंचे थे. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. बता दें, कुल 5132 युवाओं को ऑफर लेटर दिया गया. प्रमंडल के तीनों जिलों के युवाओं को ऑफर लेटर मिला. जिसमें गढ़वा, लातेहार और पलामू के 4,591 पुरूषों और 541 महिलाओं को ऑफर लेटर बांटा गया. जिनमें सामान्य वर्ग के 1,339, पिछड़ा वर्ग के 1,725 एससी 1, 204 और एसटी वर्ग के 864 अभ्यर्थी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, नौकरी पाने वालों में 90 फीसदी स्थानीय युवा शामिल है. पलामू दौरे के दौरान सीएम प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला सह ऑफर लेटर वितरण समारोह में सभा को संबोधित भी किया.