दिल्ली- शराब नीति से जुड़े मामले को लेकर ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है. ईडी ने सोमवार (30 अक्टूबर) को नोटिस जारी करते हुए उन्हें आगामी 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले मुख्यमंत्री को CBI अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुला चुकी है.
अरविंद केजरीवाल को नोटिस मिलने पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से ED ने 2 तारीख का समन अब अरविंद केजरीवाल को भेजा है, उससे साफ हो गया है कि केंद्र सरकार किसी भी तरह आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है. इसलिए कोशिश की जा रही है कि अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा जाए और आम आदमी पार्टी को खत्म कर दिया जाए.
बता दें कि सोमवार को ही दिल्ली शराब नीति मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आम आदमी पार्टी की सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बेल देने से इनकार कर दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)