रांची- चक्रधरपुर के बिसरा स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव को लेकर बिसरा पब्लिक एक्शन कमिटी द्वारा चक्का जाम कर दिया गया. कमिटी ने पुरी हरिध्दार एक्सप्रेस ट्रेन को रोका है इसके वजह से कई ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. वहीं, हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित है. ट्रेन रोके जाने से हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.
चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय द्वारा अब तक 3 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि अहमदाबाद हावडा, मुम्बई गितांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट में बदलाव कर दिया गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के बिसरा स्टेशन पर दो मालगाड़ी, राउरकेला स्टेशन में गीतांजलि और अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस, चक्रधरपुर स्टेशन में उत्कल एक्सप्रेस और टाटानगर स्टेशन में साऊथ बिहार एक्सप्रेस रास्ते में फंसी हैं. ग्रामीण बिसरा स्टेशन पर कोरोना काल से पहले की तरह एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से बहाल करने की मांग कर रहे हैं.
रेल चक्का जाम का नेतृत्व कर रहे बिरमित्रपुर के पूर्व विधायक जोर्ज तिर्की समेत अन्य नेताओं से एडीआरएम राजकिशोर मोहंती ने वार्ता कर रेल चक्का जाम को हटाने की कोशिश की. हालांकि, उनका प्रयास विफल रहा. ग्रामीण ट्रेनों के ठहराव की मांग पूरी नहीं होने तक रेल चक्का जाम करने की जिद पर अड़े हुए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बिसरा में ग्रामीणों के रेल चक्का जाम को नियंत्रित करने के लिए फ़ोर्स की भी तैनाती की गई है. मौके पर आरपीएफ, जीआरपी, जिला पुलिस के जवान मौजूद हैं. ड्रोन से रेल चक्का जाम करने वालों पर नजर रखी जा रही है. बिसरा के ग्रामीण रेलवे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे रेलवे से तीन साल से पत्राचार कर थक चुके हैं. उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया. हार मानकर उन्हें चक्का जाम करना पड़ा.