रांची- लोहरदगा डीसी के बॉडीगार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में आने से यह हादसा शहर के मुख्य चौराहे पावरगंज के पास हुई. बॉडीगार्ड का नाम मानयुस किंडो (45 वर्ष) बताया गया है. मानयुस किंडो झारखंड पुलिस में 2004 बैच के हवलदार थे.
मिल रही जानकारी के अनुसार, आज सुबह अपने बुलेट पर सवार होकर ड्यूटी के लिए समाहरणालय जा रहे थे इसी दौरान पावरगंज के पास सामने से आ रही लिवेंस एकेडमी स्कूल की बस से उनके बाइक की टक्कर हो गई. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक मानयुस किंडो अपने परिवार के साथ शहर के मधुबन टोली में रहते थे.
घटना की जानकारी मिलते ही लोहरदगा डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण, सिविल एसडीओ अमित कुमार सहित कई वरीय अधिकारी लोहरदगा जिला सदर अस्पताल पहुंचे. मौके पर काफी संख्या में पुलिसकर्मी और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग और मृत पुलिसकर्मी के परिजन मौजूद भी थे. मौके पर मौजूद सिविल एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच कर कानूनी कार्रवाई की जायगी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)