भागलपुर- बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में एक जवान ने महिला सिपाही से जबरन रेप करने की कोशिश की. आरोपी नशे में था. महिला सिपाही के शोर मचाने पर अन्य महिला कॉन्स्टेबल वहां पर पहुंची और आरोपी जवान की जमकर धुनाई कर दी.
जानकारी के अनुसार,नवगछिया में एक पीटीसी जवान शुक्रवार देर रात महिला सिपाही की बैरक में घुस गया. आरोपी ने शराब पी रखी थी. उसने महिला सिपाही से रेप करने की कोशिश की. पीड़िता के शोर करने पर अन्य महिला सिपाही मौके पर पहुंच गईं और आरोपी की पिटाई कर दी और आरोपी को पुरुष बैरक तक ले गईं। महिला सिपाहियों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया. पुलिस लाइन में भगदड़ मच गई.
घटना की सूचना नवगछिया थाना, डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे, नवगछिया थाना प्रभारी भारत भूषण, मेजर और महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. इसके बाद तुरंत आरोपी सिपाही को हिरासत में लेकर नवगछिया थाने ले जाया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पीड़िता को भी पुलिस थाने ले गई. इसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल में आरोपी सिपाही का मेडिकल कराया गया, जांच में पता चला कि आरोपी सिपाही ने शराब पी रखी थी. इस मामले में पीड़ित महिला के बयान पर नवगछिया महिला थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित महिला के लिखित आवेदन पर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी.