गिरिडीह- पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो गिरोह का खुलासा किया है. एक गिरोह को बगोदर थाना पुलिस ने तो दूसरे गिरोह को गावां थाना की पुलिस ने पकड़ा है. इस मामले में बगोदर से पांच और गावां से तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. दोनों गिरोह से चोरी की 10 बाइक भी बरामद किया गया है.
दरअसल, बगोदर थाना पुलिस द्वारा सरिया रोड में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. जांच के दौरान बगैर नंबर की बाइक पर सवार होकर दो युवक जा रहे थे जिसे रुकने का इशारा पुलिस ने किया लेकिन बाइक को लेकर चालक तेजी से भागने लगा. पुलिस बल ने दोनों को खदेड़ का पकड़ा. जब पकड़े गए बाइक को चेक किया गया तो इंजन व चेचीस नंबर खरोचा हुआ मिला. दोनों से पूछताछ हुई तो बाइक चोरी की निकली. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी शुरू की.
टीम द्वारा गावां, सतगावां, लोकायनपुर एवं बिहार से सटे इलाकों में निरंतर छापामारी की गई. इस दौरान चोरी की बाइक बरामद की गई. पुलिस ने चोरी की जिस बाइक को बरामद किया उसका हुलिया बदल दिया गया था. यहां से विभिन्न बाइक का पार्ट्स के साथ एक बोरा रिंच बरामद किया गया. बताया गया कि गावां थाना पुलिस ने कुल छह बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)