यूपी- आगरा के भांडई रेलवे स्टेशन पर पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई है।आग लगने के बाद रेल यात्रियों में चीख पुकार मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। ट्रेन मथुरा से झांसी की ओर आ रही थी। इसी दौरान ट्रेन की दो बोगियों में आग लग गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन मथुरा से झांसी की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन भांडई स्टेशन के पास पहुंची ट्रेन की दो बोगियों में भयंकर आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रेन को रोक दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. हालांकि कई लोगों के झुलसने की खबर है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हादसे के बादइस रूट पर ट्रनों का परिचालन बाधित हो गया है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)