पटना- पटना के मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर गांव स्थित गंगा नदी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन बच्चे डूब गए हैं. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है। लापता बच्चों को नदी में तलाश करने के लिए एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर को लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के लिए करीब दोपहर ढाई बजे व्यापुर गांव के बच्चे मूर्ति के साथ जयकारा लगाते हुए व्यापुर नदी गए थे. गंगा में मूर्ति विसर्जन करने के दौरान दो बच्चों ने अपना संतुलन खो दिया और नदी में जा गिरे। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।
दोनों बच्चों को बचाने के लिए तीसरे बच्चे ने नदी में छलांग लगा दी लेकिन तीनों गहरे पानी में चले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दानापुर के एएसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश किया जा रहा है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)