बेतिया- बिहार के बेतिया का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स अपने साथियों से हार- जीत की शर्त लगाकर शराब पी रहा है. वायरल वीडियो में शख्स कह रहा है कि मैं अपनी मर्जी से पी रहा हूं, मुझे कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार कोई नहीं है.
हालांकि शराब का ज्यादा सेवन करने से उसकी मौत हो गई है. मृतक की पहचान रामबालक महतो के पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में हुई है जो ट्रक ड्राइवर था. शराब पीते अर्जुन कुमार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालू नगर का है,
वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि अधिक शराब सेवन करने से उसकी मौत हुई है. शराब पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी. उसने अधिक शराब का सेवन कर लिया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, मृतक के परिजन कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं. वैसे परिजन शराब पीने की बात स्वीकार करते हैं. उनका कहना है कि शराब पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और फिर उसकी मौत हो गई. परिजनों ने अर्जुन का दाह-संस्कार कर दिया है.