नालंदा- नालंदा में देवर के इश्क में पड़ी दो भाभियाँ देवर से शादी करने के लिए आपस में उलझ गई. तू-तू मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद मार-पीट तक आ गई और जमकर दोनों के बीच मार-पीट हुई. आस-पास के लोगों ने मिलकर दोनों का बीच बचाव किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
पूरा मामला हिलसा के मलामा गांव का हैं. यहां रहने वाले हरेंद्र पासवान के बड़े भाइयों की पत्नियां उससे शादी करना चाहती थी. उसके एक भाई की बीमारी से मौत हो चुकी. इसलिए मायके और गांव वाले चाहते थे कि विधवा की शादी उसके देवर से करा दी जाए. वहीं दूसरे भाई की पत्नी संपत्ति के लालच में अपने देवर से शादी करना चाहती थी. उसी को लेकर दोनों के बीच जमकर बवाल हुआ और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
बताया गया कि एक भाभी के पहले से ही तीन-तीन संताने हैं, लिहाजा बाद में ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से विधवा भाभी के साथ देवर की शादी करा दी गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)