जमुई- बिहार के जमुई में जमीनी विवाद में छोटे भाई ने अपने सगे भाई और भाभी की तेज धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और फरार हो गया. डबल मर्डर की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
बताया जा रहा है कि लहेला गांव निवासी चिमनी के मालिक देवेंद्र मिश्रा और उनकी पत्नी की आज तड़के कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। देवेंद्र मिश्रा का भूमि विवाद उनके सगे भाई रविंद्र मिश्रा और जितेंद्र मिश्रा से लंबे समय से चल रहा था। जिसको लेकर देवेंद्र मिश्रा की भाइयों से बहस हुई और उस दौरान भाई ने ही कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें देवेंद्र मिश्रा की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि पत्नी मीरा देवी ने पीएचसी में दम तोड़ दिया।
घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के लहिला गांव की है. इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि गंभीर स्थिति में मीरा देवी को जमुई सदर अस्पताल भेजा गया था. लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई. पुलिस फिलहाल मामले की जाँच में जुट गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)