बिहार- भोजपुर में पुलिस ने एक युवक का शव उसकी ससुराल के आंगन से बरामद किया है जहां उसे जमीन के अंदर दफना दिया गया था. आरोप है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर आँगन में ही शव को दफना दिया और किसी को शक न हो इसके लिए वहां पौधे भी लगा दिए. पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो पुलिस ने वहां जाकर शव को बाहर निकाला और युवक के परिवार वालों को सूचना दी.
बताया जा रहा है कि अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार गांव निवासी 26 वर्षीय मिथुन गिरी ने चार माह पहले इटम्हा गांव की निवासी नेहा देवी से लव मैरिज की थी. वह हरियाणा के गुरूग्राम में ट्रक ड्राइवर था और गुरुग्राम से दो महीने पहले गांव आया था. जहां वो पिछले चार दिन पहले अपनी पत्नी से मिलने के लिए इटम्हा गांव अपने ससुराल गया हुआ था.
पिता ने बताया कि इस बीच हम लोगों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की पर उसका फोन स्विच ऑफ था. फिर उसके साले को फोन किया लेकिन उसने बात नहीं की. फिर हमें जानकारी मिली कि बेटे की हत्या बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है और शव को जमीन में गाड़ दिया है. पुलिस की सूचना पर हम सभी वहां पहुंचे तो देखा कि जमीन के अंदर हमारे बेटे का शव पड़ा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि सोमवार को पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद पति मिथुन गिरी घर का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली. फिर उसने गांव के बब्लू पासवान को बुलाया और उसी के कहने पर पति के शव को जमीन के अंदर दफना दिया. ताकि किसी को इसका पता न चल सके. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. इस घटना में जो लोग भी दोषी पाएं जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.