बेतिया- बिहार के बेतिया में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने 8 किलो चरस बरामद किया है. साथ ही तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा गया है. बरामद चरस की क़ीमत एक करोड़ 60 लाख बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान राकेश साह शिकारपुर गांव सिकटा थाना निवासी के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि सिकटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की एक व्यक्ति मादक पदार्थ के साथ मेहरा गाँव होते हुए गोपालपुर जाने वाला हैं. सूचना के आधार में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए बेहरा गांव स्थित गोपालपुर जाने वाली पक्की सड़क पर बने नदी के पुल के पास से एक काले रंग की मोटर साइकिल से एक व्यक्ति को रोककर जांच शुरू किया. तलाशी के दौरान उसके पास से 8 किलो चरस बरामद हुआ है.
बताया जा रहा है कि तस्कर चरस को दिल्ली से मुंबई ले जाने की फिराक में था. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछ-ताछ कर रही है. तस्कर की निशानदेही पर पुलिस अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)