वैशाली- बिहार के वैशाली में 90 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक और 85 वर्षीय उनकी पत्नी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. पति की मौत के कुछ ही घंटों बाद ही पत्नी की भी मौत जो गई. पति-पत्नी का साथ 75 वर्षों का था. पूरा मामला वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कयाम गांव का है.
मिली जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड शिक्षक राम लखन पासवान की पत्नी गिरिजा देवी पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं. उनका इलाज हाजीपुर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. पत्नी के बीमार रहने से राम लखन पासवान बेहद आहत थे. जब भी कोई उनसे उनकी पत्नी का हाल-चाल पूछता तो वह यही कहते थी काश हम दोनों एक साथ चले जाते तो हम इतिहास बन जाते.
इसी बीच बुधवार की शाम को रामलखन पासवान की मौत हो गई. ग्रामीण उनके अंतिम संस्कार के लिए सुबह होने का इंतजार कर ही रहे थे कि राम लखन राम की पत्नी गिरिजा देवी की मौत की खबर आ गई. इसके बाद गिरिजा देवी का शव गांव लाया गया और फिर दोनों पति-पत्नी के शवों की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली गई. 75 वर्षों का साथ और फिर पति-पत्नी का एक साथ अंतिम संस्कार गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)